छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंकड़ों ने डराया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले 3 महीने तक धारा 144 - corona patients in chhattisgarh

कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 लगाई गई थी, जिसकी अवधि 19 मई को खत्म होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने इसे आगामी तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 33 हैं.

Section 144 applied for 3 months in all districts of the state
प्रदेश के सभी जिलों में 3 महीने के लिए धारा 144 लागू

By

Published : May 18, 2020, 1:12 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं. आंकड़ा 92 पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है. कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 लगाई गई थी, जिसकी अवधि 19 मई को खत्म होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने इसे आगामी तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 33 हैं.

प्रदेश के सभी जिलों में 3 महीने के लिए धारा 144 लागू

इधर कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

खुलेंगे स्टेडियम पर दर्शक नहीं

सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसारखेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, दर्शकों को वहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह के स्थान, 31 मई तक पूरे देश में बंद रहेंगे.

राज्य तय करेंगे जोन

देशभर में सभी घरेलू चिकित्सा सेवाओं, घरेलू एयर एंबुलेंस और सुरक्षा उद्देश्यों या यात्रियों की सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं बंद रहेंगी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए मापदंडों को ध्यान में रखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन का परिसीमन संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा तय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details