रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं. आंकड़ा 92 पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है. कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 लगाई गई थी, जिसकी अवधि 19 मई को खत्म होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने इसे आगामी तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 33 हैं.
इधर कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.
खुलेंगे स्टेडियम पर दर्शक नहीं