रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई. तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
कांकेर से भाजपा के मोहन मंडावी का मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से है. वहीं राजनांदगांव में भाजपा के संतोष पांडे के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू और महासमुंद से भाजपा के चुन्नीलाल साहू के सामने कांग्रेस के धनेंद्र साहू हैं.
LIVE UPDATE
- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीनों सीटों पर दोपहर 4 बजे तक 59.83 % मतदान.
- राजनांदगांव के मोहला मानपुर में सबसे ज्यादा 70 % मतदान. सबसे कम पंडरिया में 48 फीसदी वोटिंग.
- गरियाबंद में पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी. डॉक्टर्स के मुताबिक मिर्गी का दौरा आने और बीपी बढ़ने से तबीयत हुई खराब. जिला हॉस्पिटल में हुए भर्ती.
- नक्सल प्रभावित राजनांदगांव के मोहला-मानपुर और कांकेर के पखांजुर सीट पर वोटिंग खत्म.
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कवर्धा की कन्या हाईस्कूल में परिवार के साथ वोट डाला.
- राजनांदगांव में दुबई से आए एनआरआई दुर्गेश ठाकुर ने किया मतदान.
- महासमुंद में मधुमक्खियों के हमले में दो लोग घायल.
- राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने का आरोप. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत.
- कांकेर: अंतागढ़ के भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक से मतदानकर्मी सुकल नाम नरेटी की मौत.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांकेर में किया मतदान
- गरियाबंद के देवभोग के कई गांव में चुनाव बहिष्कार, मतदाताओं को मना रहा है प्रशासन .
- धमतरी के कुरुद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया मतदान.
- सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने भी की वोटिंग.
- बालोद में मंत्री अनिला भेड़िया ने किया मतदान.
- वोटर स्लिप के अलावा पहचान पत्र मांगने से मतदाता परेशान, पहले से नहीं थी जानकारी.
कांकेर की पूरी जानकारी
- कांकेर लोकसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- कुल मतदान केंद्र - 2022
- कुल मतदान दल - 2022 एवं 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल
- कुल मतदाता - 15 लाख 50 हजार 585
- पुरुष- 7 लाख 65 हजार 236
- महिला- 7 लाख 85 हजार 315
- थर्ड जेंडर - 34
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22
- संवेदनशील मतदान केंद्र- अंतागढ विधानसभा के सभी मतदान केंद्र 207
अति संवेदनशील के दायरे में उन मतदान केंद्रों को रखा गया है, जिसमें 2013 विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटनाएं घटी थीं.
पूरे लोकसभा में सुरक्षा में तकरीबन 20 हजार जवान तैनात हैं.
राजनांदगांव की पूरी जानकारी
कुल विधानसभा 8
- मोहला, मानपुर, डोंगरगांव, खुज्जी.
- डोंगरगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़, पंडरिया.
इनमें 6 विधानसभा सीटें राजनंदगांव जिले में आती है और 2 विधानसभा सीटें कवर्धा और पंडरिया कवर्धा जिले में आती हैं.
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता अन्य योग