छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान संपन्न - voting

second phase of gram panchayat elections 2020
दूसरे चरण का मतदान आज

By

Published : Jan 31, 2020, 12:21 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:25 PM IST

17:02 January 31

3 बजे तक मतदान-

कोरबा में

महिला- 72.07%
पुरुष- 56.42
कुल- 64.23
जगदलपुर में- 
बस्तर ब्लॉक 71.15
लौहण्डीगुड़ा ब्लॉक 69.01
कुल मतदान प्रतिशत 70.45
कांकेर के भानुप्रतापपुर 2 बजे तक 62.25 प्रतिशत मतदान 
सूरजपुर में- 
रामानुजनगर ब्लॉक-67.7प्रतिशत
प्रेमनगर ब्लॉक-75.41 प्रतिशत

14:02 January 31

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

मतदान के बाद निशान दिखाते मुख्यमंत्री

13:36 January 31

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

कांकेर: भानुप्रतापपुर जनपद क्षेत्र में 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मैनपाट में 11 बजे तक 30.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीतापुर में 22.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ कुरुदडीह के शासकीय प्राथमिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे.

12:42 January 31

बस्तर सांसद दीपक बैज ने परिवार के साथ किया मतदान

बस्तर सांसद दीपक बैज ने परिवार के साथ किया मतदान

जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज ने परिवार के साथ मतदान किया. सांसद ने अपने परिवार के साथ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढिया पंचायत में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया है.

12:39 January 31

सोनारपाल पंचायत में मतदान शुरू

जगदलपुर: बस्तर ब्लॉक के सोनारपाल पंचायत में मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं की मांग पर शाम 6 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है. यहां मतदाता सूची में गलती होने के कारण मतदान हो रहा था. बाद में निर्वाचन अधिकारियों ने मतदाता सूचि में सुधार कर मतदान शुरू कराया है.

12:09 January 31

छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 का चुनाव रद्द

राजनांदगांव में सुबह 9 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. 21.22 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, वहीं 18.35 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है. जिले में ओवरऑल 19.79 प्रतिशत मतदान हुआ है.
छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 का चुनाव रद्द कर दिया गया है. प्रत्याशियों के नाम और प्रतीक चिन्ह अलग-अलग होने की वजह के चुनाव रद्द किया गया है. 3 फरवरी को यहां फिर से मदतान होगा.

छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 का चुनाव रद्द कर दिया गया है. प्रत्याशियों के नाम और प्रतीक चिन्ह अलग-अलग होने की वजह के चुनाव रद्द किया गया है. 3 फरवरी को यहां फिर से मतदान होगा.

11:34 January 31

बीजापुर: ब्लड प्रेशर बढ़ने से कर्मचारी की मौत

बीजापुर के पुजारी कांकेर मतदान केंद्र में एक कर्मचारी की ब्लड प्रेशर बढ़ने से मौत हो गई. आवापल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य में कर्मचारी का शव लाया गया. रिटर्निंग अफसर ने इसकी जानकारी दी है. 

11:32 January 31

जगदलपुर: मतदाता सूची में गड़बड़ी की वजह से नहीं शुरू हो पाया मतदान

जगदलपुर के बस्तर ब्लॉक के सोनारपाल ग्राम पंचायत में अब तक नहीं हो पाई मतदान की प्रक्रिया शुरू. मतदाता सूची में गलती के कारण नहीं शुरू हो पाया मतदान. 

11:30 January 31

कांकेर में देर से शुरू हुआ मतदान

कांकेर में 2 घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ. यहां मतदानकर्मी डमी मतपत्र लेकर चुनाव कराने पहुंच गए थे. 

00:01 January 31

दूसरे चरण का मतदान आज

रायपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में 21 जिलों के 36 विकासखंडों में वोटिंग हो रही है. इसमें 2 हजार 505 ग्राम पंचायत शामिल हैं. साथ ही 62 हजार 723 उम्मीदवार मैदान में हैं, तो 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता मतदान आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 

चार कलर्स में होंगे मतपत्र

  • पंच पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र तैयार किया गया है. सरपंच पद के चुनाव के लिए नीले रंग का मतपत्र है.
  • जनपद सदस्य के चुनाव के लिए पीले रंग का मतपत्र
  • जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए गुलाबी मतपत्र

पद और उम्मीदवारों की संख्या

  • 19 हजार 870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे
  • 2,396 सरपंच पद के लिए 10 हजार 496 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
  • 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2 हजार 870 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

मतदान के लिए तैयारियां

  • कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 6353
  • चुनाव ड्यूटी में 34 हजार 941 कर्मचारी तैनात
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए 38 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
  • संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 है
  • अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 742 है.

मतदान का समय
21 जिलों के 36 विकासखंडों में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे और सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.

कितने पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन ?

  • कुल 15147 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित
  • 15026 पंचों का निर्विरोध हुआ चुनाव
  • 101 सरपंच निर्विरोध चुने गए
  • 19 जनपद सदस्यों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन
  • 1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details