सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण, 18 मई से बस्तर का दौरा करेंगे बघेल
सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण 18 मई से शुरू हो रहा है. सीएम भूपेश इस चरण में बस्तर का दौरा करेंगे. सुकमा के कोंटा से सीएम का दौरा शुरू होगा. उसके बाद सीएम बीजापुर जाएंगे.
सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण
By
Published : May 15, 2022, 11:35 PM IST
रायपुर:सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण 18 मई से शुरू होगा. सीएम दौरे के इस भाग में बस्तर संभाग का दौरा करेंगे. 18 मई से शुरू होकर सीएम का यह टूर 2 जून को समाप्त होगा.
बस्तर की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे सीएम बघेल:प्रदेश में जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और जनता की समस्याएं सुनने के लिए सीएम चार मई से दौरे पर हैं. सीएम दूसरे चरण में सबसे पहले कोंटा और सुकमा जाएंगे. उसके बाद वह बीजापुर होते हुए बस्तर के अलग अलग जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जनचौपाल में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.
2 जून को सीएम बघेल का कांकेर दौरा: बस्तर के कांकेर में सीएम के दौरे का दूसरा चरण होगा खत्म: सीएम के दौरे के दूसरे चरण कांकेर में जाकर खत्म होगा. सीएम कांकेर के अंतागढ़ भी जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. वह दो जून को कांकेर में पहुंचेंगे.
किन्हीं तीन गांवों का सीएम करेंगे आकस्मिक निरीक्षण:शासन ने भी तिथिवार जो दौरा कार्यक्रम जारी किया है उसे संभावित बताया है. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों का आकस्मिक रूप से दौरा किया जाएगा. इन गांवों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा, जनता से सीधा संवाद व शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण प्रस्तावित है
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा सीएम का रात्रि विश्राम:मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सीएम सुबह मीडिया से चर्चा और स्थानीय लोगों से भेंट कर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. भूपेश बघेल का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना प्रस्तावित होगा, उसकी जानकारी प्रशासन को भी दौरे के कुछ घंटे पहले ही दी जाएगी. इधर संभाग के सभी जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
झीरम शहीद स्मारक का करेंगे लोकार्पण:सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे के दौरान झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे.झीरम नक्सल कांड में बलिदान देने वाले कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बल के जवानों और आम लोगों को श्रद्धांजलि देने 25 मई को मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे. 25 मई 2013 को झीरम नक्सल कांड जिस क्षेत्र में हुआ था वह इलाका इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है. संभवत: उसी दिन मुख्यमंत्री यहां जगदलपुर लालबाग में झीरम के बलिदानियों की स्मृति में स्थापित शहीद स्मारक का लोकार्पण भी करेंगे.
18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम
दिनांक
विधानसभा क्षेत्र /जिला
18 मई
कोंटा, सुकमा
19 मई
बीजापुर
20 मई
दंतेवाड़ा
23 मई
केशकाल, कोंडागांव
24 मई
कोंडागांव
25 मई
चित्रकोट, बस्तर
26 मई
बस्तर
27 मई
जगदलपुर, बस्तर
30 मई
नारायणपुर
31 मई
भानूप्रतापपुर, कांकेर
1 जून
अंतागढ़,कांकेर
9 जून से जशपुर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम