रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में कहा जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से मिलती है. इस बात को सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी भली भांति जानती है. इसलिए कांग्रेस के चुनावी मिशन 2023 को रफ्तार देते हुए सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. अपने इस मिशन के दूसरे चरण में सीएम बस्तर का दौरा सुकमा से आरंभ कर रहे हैं. वह मंगलवार को सबसे पहले सुकमा पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से उनका मिशन बस्तर शुरू हो जाएगा.
सुकमा के कोंटा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम: सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सीएम भेंट मुलाकात की शुरुआत करेंगे. सीएम सबसे पहले रायपुर से रवाना होकर कोंटा पहुंचेंगे. यहां तीन गांवों में भेट मुलाकात का कार्यक्रम तय है. गांवों के जगहों का नाम का खुलासा नहीं हुआ है. 18 मई को सुकमा में जनता से मुखातिब होने के बाद सीएम बघेल 19 मई को बीजापुर जाएंगे. उसके बाद 20 मई को दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जनचौपाल में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा सीएम का रात्रि विश्राम: मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सीएम सुबह मीडिया से चर्चा और स्थानीय लोगों से भेंट कर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. भूपेश बघेल का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना प्रस्तावित होगा, उसकी जानकारी प्रशासन को भी दौरे के कुछ घंटे पहले ही दी जाएगी
ये भी पढ़ें:सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम