छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट्स: सेकंड हैंड गाड़ी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट - कोरोना वायरस लॉकडाउन

कोरोना वायरस की वजह की व्यापार जगत काफी प्रभावित हुआ है. इसका असर सेकंड हैंड गाड़ीयां बेचने वाले व्यापारियों पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के कारण इनका व्यापार पहले के मुकाबले आधा हो गया है.

business affected due to lockdown
लॉकडाउन का असर

By

Published : Jun 20, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

रायपुर:कोरोना काल में लगभग सभी व्यवसायिक गतिविधियां थम गई है. व्यापार जगत में लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के बाद बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन ग्राहक अब भी बाजार से दूरी बनाये हैं. जिसका असर रोजगार और व्यापार पर साफ दिख रहा है.

लॉकडान में गाड़ियों का कारोबार प्रभावित

देश में सेकंड हैंड गाड़ियों का भी एक बड़ा बाजार हुआ करता था, जो इन दिनों लगभग बंद होने की कगार पर है. ऑटो डीलर मुस्तफा बताते हैं, 'लॉकडाउन के बाद से गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के बाद एक भी गाड़ियां नहीं बिक पाई है.' मुस्तफा कहते हैं, 'पहले गाड़ियों की जैसे बिक्री होती थी अब महीने में मुश्किल से एक गाड़ी ही बिक पा रही है. शोरूम में भी गाड़ियों की बिक्री नहीं हो रही है. जिसके चलते जो गाड़ी एक्सचेंज के लिए आती थी, वह भी नहीं आ रही है.' ऑटो डीलर बताते हैं, 'कस्टमर दुकान तो आते हैं, लेकिन सिर्फ दाम पूछ कर चले जाते हैं.'

'सेल्फी का ट्रेंड और अब कोरोना संकट, फोटोग्राफी का व्यवसाय तो खत्म हो गया साहब'

दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर

गाड़ियों की बिक्री नहीं होने के कारण डीलर अब दूसरा विकल्प ढूंढने लगे हैं. मुस्तफा ने बताया की उन्होंने ऑटो डीलिंग के साथ अब दूसरा काम भी शुरू किया है, ताकि घर चलाने के लिए कुछ आमदनी हो जाए.

आधा हुआ टारगेट

राज मोटर्स के प्रोपराइटर अब्दुल फरीदखान ने बताया की पहले के मुकाबले गाड़ियों की बिक्री आधी हो गई है. राजधानी में लगातर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लोग बाजारों में आने से कतरा रहे हैं. महीने में पहले 10 गाड़ी बेचने का टारगेट हुआ करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब वह टारगेट आधा हो गया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details