छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

13 फरवरी से प्रदेश में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी. हालांकि अबतक कोरोना वैक्सीन के पहले डोज का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है.

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
Second dose of Corona vaccine

By

Published : Feb 5, 2021, 3:10 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. पहले डोज की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 2 लाख 67 हजार 402 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. अबतक प्रदेश में 1 लाख 31 हजार 178 यानी केवल 49 प्रतिशत लोगों को ही टीका लगाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 13 फरवरी तक टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया था, जो पूरा नहीं हो सका. 13 फरवरी के बाद वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. दूसरी डोज़ देना शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही पहले डोज देने की प्रक्रिया भी चलते रहेगी. पंजीयन के मुताबिक लोगों को बुलाया जाएगा. ऐसे में वैक्सीन देने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

पढ़ें :CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 373 नए केस आए सामने

प्रदेश में बनाया गया 99 बूथ
प्रदेश में 13 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से रायपुर पहुंची थी. पहले खेप में कुल 3 लाख 23 हजार वैक्सीन प्रदेश में भेजी गई थी. 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया. कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में 99 सेंटर बनाए गए हैं. प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details