छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन

सीएम भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव के संचालन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में वे दो दिवसीय दौरे पर असम गए हुए हैं. सीएम बघेल के दौरे का आज दूसरा दिन है.

Bhupesh Baghel in assam
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jan 19, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:43 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम बघेल आज मैराथन बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर गुवाहाटी के राजीव भवन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. बैठक में चुनाव की रणनीति समेत कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने से लेकर घोषणापत्र जैसे तमाम मामलों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. सोमवार को सीएम बघेल ने कामाख्या मंदिर के दर्शन किए थे.

असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम बघेल को चुनाव संचालन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें रिचार्ज कर रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी असम के दौरे पर गए हुए थे.

पढ़ें: बड़ी जिम्मेदारी मिली है इसलिए असम जा रहा हूं: CM बघेल

सीएम का आज का शेड्यूल

  • 19 जनवरी को राजीव भवन में सुबह 9 बजे से कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
  • मुख्यमंत्री शाम 6 बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर रात 8.30 बजे तक रायपुर लौट आएंगे.

पढ़ें: वन मैन शो बयान पर रमन-भूपेश के बीच वार-पलटवार

बीते दिनों संसदीय सचिव विकास उपाध्याय असम के दौरे पर गए थे. विकास उपाध्याय को भी असम चुनाव के मद्देजनर AICC सचिव के रूप में प्रभार सौंपा गया है. इस दौरान विकास उपाध्याय ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details