रायपुर: आगामी 22 अगस्त से पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस साल वैसी रौनक नहीं देखने को मिलेगी जैसे पहले होती थी. वहीं गणेश उत्सव को लेकर शहर के मूर्तिकार ने भी मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया है. मूर्तिकार करीब 6 महीने पहले से मूर्ति बनाना शुरू कर देते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते मूर्तिकारों ने काफी देर से प्रतिमा बनाने का काम शुरू किया है.
कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने भी हाल ही में गणेश प्रतिमा को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक इस बार मूर्तिकारों को सिर्फ 4 से 5 फीट तक की मूर्ति बनाने की अनुमति दी गई है. मूर्तिकार मानिक ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार कम से कम 7 से 8 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा बनाने की इजाजत देगी. लेकिन गणेश उत्सव के 1 महीने पहले ही सरकार ने सिर्फ 4 से 5 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने की इजाजत दी है. जिस वजह से उन्हें शुरू से काम शुरू करना पड़ा और दोबारा से सारी प्रतिमा बनानी पड़ी.