रायपुर: विधानसभा के पास हुए अग्निकांड में घायल युवक की मौत हो गई है. घायल प्रॉपर्टी डीलर और भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक का डीकेएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. घायल युवक 30% जलने पर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला है. जानकारी के मुताबिक घायल युवक ने अवैध संबंध के चलते खुद को आग लगाई थी. अपनी मासूका को बचाने के लिए दोस्त पर आरोप लगा दिया था.
जानकारी के मुताबिक घायल कार्यकर्ता 30 फीसदी जल चुका था. उसका इलाज डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही सोमवार को उसकी मौत हो गई है. मृतक अभिषेक ने अवैध संबंध में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या की कोशिश की थी. मौके पर मौजूद प्रेमिका ने उसे अस्पताल पहुंचाया था.
भाजपा कार्यकर्ता ने अवैध संबंध में खुद को लगाई थी आग, प्रेमिका को बचाने दोस्त पर मढ़ दिया था आरोप
पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
विधानसभा थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक का शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. महिला नर्सिंग स्टाफ है. अभिषेक ने 17 नवंबर को महिला को फोन करके विधानसभा स्थित अपने प्लांट में बुलाया था. इस दौरान वह शादी के लिए दबाव बना रहा था. वहीं महिला पति के साथ तलाक होने के बाद शादी करने की बात कह रही थी. लेकिन अभिषेक जिद पर अड़ा हुआ था. वह पहले ही पूरी प्लानिंग के साथ महिला को लेकर अपने प्लाट पहुंचा था, जब महिला ने मना की तो अपनी गाड़ी की डिग्गी से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़ककर माचिस मार दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है.
दोस्त पर लगाया था आरोप
पुलिस के मुताबिक अभिषेक के बयान के आधार पर पुलिस टीम उसके दोस्त तूफान वर्मा को गिरफ्तार करने जगदलपुर पहुंची, तो तूफान ने घटना के दिन रायपुर में नहीं रहने की बात कही. उसके बाद पुलिस ने उनका लोकेशन का जांच की, तब वास्तव में तूफान का लोकेशन घटनास्थल पर नहीं था. उसके बाद पुलिस ने महिला और अभिषेक से पूछताछ की, क्योंकि महिला ही उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी. पूछताछ में महिला ने पूरी सच्चाई बताई. मृतक अभिषेक मूल रूप से कांकेर जिला के विश्रामपुरी का रहने वाला है. रायपुर में वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.