छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने तक नहीं खुलेंगे स्कूल ! - छत्तीसढ़ के स्कूल

कोरोना ने सबसे ज्यादा नुकसान शिक्षा के क्षेत्र को पहुंचाया है. मार्च से ही छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद हैं और ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई हो रही है. कई प्रदेशों में 9वीं-10वीं की कक्षाएं खुलीं भी, लेकिन कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चों के आने से उन्हें बंद कर दिया. अभी छत्तीसगढ़ में स्कूल नहीं खुले हैं और 26 जनवरी तक खुलने की उम्मीद भी नहीं.

school closed in chhattsisgarh
छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

By

Published : Nov 23, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 2:02 PM IST

रायपुर: देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोला जाने लगा है. छत्तीसगढ़ में भी स्कूल खोले जाने को लेकर चर्चा की जा रही थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर ऐसी चर्चाओं पर विराम लग गया है. छत्तीसगढ़ में स्कूल कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद ही खुलेंगे. वहीं 26 जनवरी से स्कूल खोले जाने की खबर मिली है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने तक नहीं खुलेंगे स्कूल !

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक स्कूल नहीं खुल सके हैं. ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दिसंबर से प्रदेश में स्कूल खोले जाने की अफवाह फैली थी, जिस पर विराम लगा दिया गया है. शासन की ओर से स्कूल खोले जाने को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं मिला है. इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री से भी स्कूल खोले जाने को लेकर चर्चा की गई थी, जिस पर उन्होंने परिजनों से चर्चा करने के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि फिलहाल स्कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है.

स्कूल खोलने से बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

ठंड के साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में स्कूल खोलना बड़ी लापरवाही हो सकती थी. बच्चों के माता-पिता भी स्कूल खोले जाने के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे और संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा. बच्चे भी स्कूल खुलने से डर रहे हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कब अनलॉक होंगे स्कूल ? पैरेंट्स के बीच कोरोना का खौफ, नहीं भेजना चाहते बच्चों को स्कूल

स्कूल खोले जाने को लेकर पैरेंट्स ने जताई चिंता

अभिभावक भी चाहते थे कि अभी स्कूल बंद ही रखा जाए. ऑनलाइन क्लासेस रोजाना चल रही हैं, इसके साथ ही टीचर्स पीडीएफ में नोट्स प्रोवाइड करवा रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि अगर स्कूल खुलेंगे, तो बच्चे फिजिकल कॉन्टैक्ट में आएंगे, जिससे संक्रमण का स्तर तेजी से बच्चों में बढ़ेगा.

हरियाणा में 72 बच्चे कोरोना संक्रमित

कोरोना महामारी में हर कदम फूंक-फूंककर रखना जरूरी है. जरा सी चूक हुई कि कोई भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ सकता है. पिछले आठ महीनों से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ताकि सभी मिलकर इस महामारी को हरा सकें. हरियाणा में स्कूल खोले जाने के दो हफ्तों में ही रेवाड़ी जिले में एक साथ 72 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि अब फिर से वहां स्कूल बंद किए जाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: सूरजपुर: बिना प्रशासन की अनुमति के खोले गए निजी स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

छत्तीसगढ़ में 22 नवंबर तक कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 323 0 44893
बिलासपुर 98 2 13867
दुर्ग 91 1 18158
राजनांदगांव 277 0 14528
बालोद 48 1 6334
बेमेतरा 33 0 3403
कबीरधाम 46 1 4637
धमतरी 60 0 5732
बलौदाबाजार 69 0 6506
महासमुंद 41 0 5445
गरियाबंद 24 0 3221
रायगढ़ 184 1 17116
कोरबा 127 1 12048
जांजगीर-चांपा 61 2 14697
मुंगेली 16 1 3371
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 6 1 734
सरगुजा 75 0 5390
कोरिया 9 1 3515
सूरजपुर 17 0 3937
बलरामपुर 42 0 2518
जशपुर 10 1 2411
बस्तर 08 0 7016
कोंडागांव 24 0 4064
दंतेवाड़ा 19 0 5308
सुकमा 3 0 3547
कांकेर 20 0 5104
नारायणपुर 0 0 1851
बीजापुर 13 0 3730
अन्य 4 355
टोटल 1748 13 223436
Last Updated : Nov 23, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details