रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को अभी खोला गया है. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी खोल दिया गया है. शिक्षकों ने तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया. स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. साथ ही जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं पहुंचे हैं, उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. ETV भारत ने राजधानी के शासकीय कन्या स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की.
शिक्षक ने कहा कि करीब 11 महीने बाद स्कूल खुलने से बच्चे और शिक्षक दोनों ही काफी उत्साहित हैं. अभी तक ऑनलाइन क्लासेज़ के जरिए बच्चों की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब स्कूल में आकर बच्चे पढ़ सकेंगे. बच्चों को फेस टू फेस पढ़ाने का मजा और महत्व दोनों कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जो बच्चे मास्क लेकर नहीं आए हैं, उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
दो-दो घंटे की होगी क्लास
शिक्षक ने बताया कि बच्चों को भीड़भाड़ से दूर रखने के लिए स्कूल में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही छात्रों की संख्या ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दो-दो घंटे के अलग-अलग शिफ्टों में स्कूल संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में एंट्री नहीं मिल रही है. सिटिंग अरेंजमेंट, सैनिटाइजेशन समेत तमाम गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है.