रायपुर:कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खोले जा सकते हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh tekam) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार 16 जून के बाद स्कूल खोलने पर विचार कर सकती है. कोरोना के चलते फिलहाल प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं.
छत्तीसगढ़ में जल्द खुल सकते हैं स्कूल 16 जून के बाद खुल सकते हैं स्कूल
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि 16 जून के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में काफी कम हो रहा है. यदि परिस्थितियां ठीक रहीं तो नया शिक्षण सत्र 16 जून को शुरू हो सकता है.
9वीं से 12वीं तक की शुरू होंगी कक्षाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अगर स्कूलों को खोला जाएगा तो, सबसे पहले बड़ी कक्षा वाले छात्रों को बुलाया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में सबसे पहले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की ही कक्षाएं शुरू होंगी.
लॉकडाउन की भरपाई पालकों से करा रहे निजी स्कूल, वसूल रहे मनमानी फीस
कोरोना के चलते फिलहाल स्कूल बंद
स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, पुराने शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 16 जून से शुरू हो सकता है. फिलहाल कोरोना के चलते प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं. कक्षा पहली से लेकर 11वीं तक की परीक्षा में सरकार ने प्रमोशन के आधार पर छात्रों का परिणाम जारी किया गया है.
कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन
16 जून के बाद अगर स्कूल खुलेंगे तो छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कोरोना गाइडलाइंस के तहत स्कूल खोले जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी. इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि कंटेनमेंट जोन से छात्रों और स्कूल स्टाफ को न बुलाया जाए.
छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पहला वर्चुअल स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई के साथ होगी ऑनलाइन परीक्षा
नेता प्रतिपक्ष ने जताया एतराज
प्रदेश में स्कूल खोले जाने की खबरों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने एतराज जताया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से वे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 16 जून से स्कूल खोलने का विचार कर रही है. जबकि उन्हीं के स्वास्थ्य मंत्री स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं.
परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में छत्तीसगढ़ का खराब प्रदर्शन 'परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट पुरानी'
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के खराब प्रदर्शन पर शिक्षाा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिपोर्ट को पुरानी बताया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है. देश भर में 'पढ़ाई तुंहर द्वार योजना' की प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती, अंग्रेजी मध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि भूपेश सरकार के आने के बाद से यहां शिक्षा का स्तर लगातार गिरते जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. बता दे कि रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है. जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन पिछले प्रदर्शन से कम रहा है. परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में छत्तीसगढ़ 7वीं कैटगरी में है.