छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

School Timings Changed: बढ़ती गर्मी को लेकर छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, ये है नया टाइम टेबल - छत्तीसगढ़ में गर्मी

गर्मी ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने छात्रों को राहत देने के लिए स्कूलों के समय में फेरबदल किया है.School Timings Changed

School timings changed in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय

By

Published : Apr 19, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बुधवार को इंटर तक के स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. इस आदेश को जारी कर छात्रों को राहत देने की कोशिश की गई है. स्कूल टाइमिंग में बदलाव का आदेश 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. गर्मी में राहत नहीं मिलने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

सरकारी और प्राइवेट दोनों पर लागू होगा आदेश:मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोत्तरी होगी. एहतियात बरतते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लोगों से बच्चों का ख्याल रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh weather today: छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी की तपिश, सारंगढ़ में तापमान पहुंचा 44 डिग्री

गुरुवार से नए टाइमटेबल के हिसाब से चलेंगे स्कूल:लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एक पाली में चलने वाले स्कूल सोमवार से शनिवार सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगे. वहीं दो पालियों में चलने वाले स्कूलों में पहली पाली में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगी. दूसरी पाली में हाई और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. स्कूल टाइमिंग का यह आदेश गुरुवार से लागू होगा. यह 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.

Last Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details