रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बुधवार को इंटर तक के स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. इस आदेश को जारी कर छात्रों को राहत देने की कोशिश की गई है. स्कूल टाइमिंग में बदलाव का आदेश 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. गर्मी में राहत नहीं मिलने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
सरकारी और प्राइवेट दोनों पर लागू होगा आदेश:मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोत्तरी होगी. एहतियात बरतते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लोगों से बच्चों का ख्याल रखने की अपील की है.