रायपुर: कहा जाता है स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और शिक्षा देने वाला गुरु होता है, लेकिन शासकीय शाला में एक शिक्षक बच्चे को शिक्षा देने के बजाए उससे नाखून कटवाती दिखी.
सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने छात्रा से कटवाए पैर के नाखून जी हां अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मुझगहन शासकीय प्राथमिक शाला की एक शिक्षिका वहां की छात्रा से पैर के नाखून कटवाती दिख रही है. बता दें कि शिक्षिका के इस रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
शिक्षिका ने दी अजीब सफाई
वायरल वीडियो पर मुजगहन माध्यमिक शाला में प्राचार्य रेणु अवसरिया ने अजीब सफाई दी है. टीचर का कहना है कि, कचरा पड़ा हुआ था, 'मैंने बच्ची से कहा कि उसे उठा दे. हम शाला में बच्चों सफाई के विषय मे जागरूक करते हैं'.
वहीं स्टूडेंट का कहना है कि, 'शिक्षिका के पैर में कांटा लग गया था, जिसे वो निकाल रही थी'. इस बात भी टीचर ने अजीब तर्क दिया कि बच्चे गलती से कुछ भी बोल देते हैं, वो इस बारे में कुछ भी नहीं कहेंगी.