रायपुर: female students crying राजधानी रायपुर में सोमवार को युवक कांग्रेस द्वारा 'भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह' का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, युवा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल सहित युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
स्कूली छात्राओं को नहीं मिला राज्यगीत गाने का मौका: रायपुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने पर राज्यगीत गाया जाना था. जिसके लिए स्कूली छात्राओं को भी बुलाया गया था. यह छात्राएं सुबह से ही कार्यक्रम में उपस्थित थीं. इस बीच मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले स्कूली छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य मंच से किनारे बने सांकृतिक मंच पर खड़ा कर दिया गया. करीब आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम शुरू हो गया. स्वागत समारोह हुआ, जोरदार नारे लगाए गए, मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों के भाषण हुए, भाषण के बाद मुख्य अतिथि अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया और बाद में कार्यक्रम का समापन हो गया.