रायपुर: छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले सफाईकर्मी अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर 7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (school sanitation workers in Raipur protest with mundan) बैठे हैं. इस दौरान स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए तरह-तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार के द्वारा इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार इनकी मांगों को नहीं सुनती तो आने वाले समय में आंदोलन उग्र हो जाएगा.
विधानसभा चुनाव में सरकार को हार का सामना करना पड़ेगा:बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 7 मार्च से धरने पर बैठे स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. आज मुंडन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मुंडन कार्यक्रम से सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि एक जीवित और एक मरे हुए व्यक्ति में कितना अंतर है. सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं कर रही है. ऐसे में हम मरे हुए के समान है. स्कूल सफाई कर्मचारियों ने आने वाले समय में बस्तर घेराव करने के साथ ही इशारों ही इशारों में आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को हार का सामना करना पड़ सकता है की चेतावनी दे दी.
क्यों हो रहा प्रदर्शन:स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के लोगों ने बताया कि 100 दिन से अधिक हो गए हैं. लेकिन सरकार बात नहीं सुन रही है. जिसके कारण उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया गया है. 14 जून से उग्र आंदोलन चल रहा है. यह 18 जून तक चला. 14 जून को हवन जाप का कार्यक्रम रखा गया. 15 जून को शोभायात्रा निकाली गई.16 जून को सामूहिक इस्तीफा. 17 जून को जल सत्याग्रह और 18 जून को मुंडन कार्यक्रम आयोजित किया गया.