छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

School Opening Festival In Chhattisgarh: छ्त्तीसगढ़ के सबसे पुराने स्कूल पहुंचे सीएम बघेल, बांटी किताब और ड्रेस

School Opening Festival In Chhattisgarh राजधानी रायपुर के प्रोफेसर जय नारायण पांडे स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नए बच्चों का स्वागत किया गया. जय नारायण पांडे स्कूल में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. सीएम बघेल ने बच्चों को किताब और ड्रेस देकर मन से पढ़ाई करने की सीख दी.

Baghel distributed book and dress in raipur
सगढ़ के सबसे पुराने स्कूल पहुंचे सीएम बघेल

By

Published : Jun 26, 2023, 11:07 PM IST

शाला प्रवेश महोत्सव

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रोफेसर जय नारायण पांडे स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर और रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी शामिल हुए. सीएम बघेल ने बच्चों को किताब, ड्रेस और साइकिल बांटते हुए खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी. साथ ही जय नारायण पांडे स्कूल के पुराछात्रों का उदाहरण देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

भीषण गर्मी के कारण 10 दिन आगे बढ़ा था आयोजन:शाला प्रवेश महोत्सव का आयोजन 16 जून से होना था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने इसे 10 दिन आगे बढ़ा दिया. अब छत्तीसगढ़ में मानसून भी पहुंच चुका है और किसान धान की फसल लेने की तैयारी में भी जुट गए हैं. ऐसे मौसम में 26 जून से स्कूलों में शाला प्रवेश महोत्सव की शुरुआत भी कर दी गई.

शाला प्रवेश महोत्सव

जयनारायण पांडे हमारे छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना स्कूल है. यहां से पढ़े हुए चार चार लोग मुख्यमंत्री बने और एक उपराष्ट्रपति. यह स्कूल बहुत महत्वपूर्ण है. इसे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल में शामिल किया गया है. इसके रेनोवेशन के लिए 5 करोड़ की घोषणा भी की गई है. -भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

Pravesh Shala Utsav: कोंडागांव में प्रवेश शाला उत्सव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐसे किया स्टूडेंट्स का स्वागत
Pravesh Shala Utsav In Kawardha: कवर्धा में जर्जर स्कूल में मनाया गया शाला उत्सव
School Opening Festival In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे, स्कूल खुलने पर जताई खुशी

बैंक घोटाले पर बीजेपी को घेरा:इंदिरा प्रियदर्शनी महिला बैंक घोटाले पर भूपेश बघेल ने कहा"जो विधि संभव कार्रवाई होगी, वो की जाएगी. किसी को दम दिखाने की आवश्यकता नहीं है. अभी जोगी जी ने कहा था कि मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ, तो गए ना. अजय चंद्राकर जी का नाम इस केस में नहीं है. जांच में जिसका भी नाम होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अभी कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. पूरी फाइलों का अध्ययन किया जा रहा है. जिन्होंने यह पैसा दबाया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. दुख की बात यह है कि भाजपा शासनकाल में यह केस हुआ, जिसमें गरीबों का पैसा लोग लूट कर भाग गए और भाजपा के लोग लुटेरों को शह देते रहे."

बूथ चलो अभियान के बहाने रमन सिंह की चुटकी:भाजपा के बूथ अभियान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि"कांग्रेस के सभी नेता बस्तर संभाग के बूथ चलो अभियान में शामिल हुए हैं." वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को निशाना बनाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इतने सालों तक तो वह कुछ नहीं कर पाए अब ट्विटर ट्विटर खेल रहे हैं."

बच्चों के चेहरे पर स्कूल खुलने की खुशी:राजनीतिक बयानों से परे सभी बच्चों के चेहरों पर स्कूल खुलने की खुशी साफ नजर आ रही थी. बच्चे तो सिर्फ मुख्यमंत्री को आमने सामने देखकर ही काफी खुश हो गए. हाथ में किताब, यूनिफॉर्म और फिस साइकिल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details