रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रोफेसर जय नारायण पांडे स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर और रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी शामिल हुए. सीएम बघेल ने बच्चों को किताब, ड्रेस और साइकिल बांटते हुए खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी. साथ ही जय नारायण पांडे स्कूल के पुराछात्रों का उदाहरण देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
भीषण गर्मी के कारण 10 दिन आगे बढ़ा था आयोजन:शाला प्रवेश महोत्सव का आयोजन 16 जून से होना था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने इसे 10 दिन आगे बढ़ा दिया. अब छत्तीसगढ़ में मानसून भी पहुंच चुका है और किसान धान की फसल लेने की तैयारी में भी जुट गए हैं. ऐसे मौसम में 26 जून से स्कूलों में शाला प्रवेश महोत्सव की शुरुआत भी कर दी गई.
जयनारायण पांडे हमारे छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना स्कूल है. यहां से पढ़े हुए चार चार लोग मुख्यमंत्री बने और एक उपराष्ट्रपति. यह स्कूल बहुत महत्वपूर्ण है. इसे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल में शामिल किया गया है. इसके रेनोवेशन के लिए 5 करोड़ की घोषणा भी की गई है. -भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़
Pravesh Shala Utsav: कोंडागांव में प्रवेश शाला उत्सव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐसे किया स्टूडेंट्स का स्वागत |
Pravesh Shala Utsav In Kawardha: कवर्धा में जर्जर स्कूल में मनाया गया शाला उत्सव |
School Opening Festival In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे, स्कूल खुलने पर जताई खुशी |