छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने गए बच्चों की मौत का मामला, स्कूल प्रबंधन ने की 16-16 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

पिकनिक मनाने गए 2 बच्चों की महानदी में डूबने से हुई मौत पर स्कूल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को 16-16 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

16-16 lakh to the victim's family at raipur
स्कूल प्रबंधन ने 16-16 लाख रुपए देने की घोषणा

By

Published : Dec 1, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:11 PM IST

रायपुर : पिकनिक मनाने सिरपुर गए 2 बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और परिजनों को पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया, जहां स्कूल प्रबंधक और परिजनों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे. बातचीत के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवार को 16-16 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

स्कूल प्रबंधन ने की 16-16 लाख रुपए देने की घोषणा

बता दें कि सरकार ने भी 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. वहीं रायपुर एडिशन एसपी पंकज चंद्रा ने कहा कि भारत माता स्कूल प्रबंधन और परिजनों के बीच आपसी सहमति से बातचीत हुई. पुलिस ने कहा कि बैठक में हुई बातचीत की एफआईआर कॉपी मांगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विधायक ने की बातचीत
दरअसल, बच्चों की मौत से गुस्साए परिजन और आम जनता ने गुरुद्वारे के पास धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय ने परिजनों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया. मामले में गुस्साएं पालकों ने दोनों बच्चों के शव को लेकर स्कूल के बाहर भी प्रदर्शन किया. शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. स्कूल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामे की खबर मिलते ही सीएसपी नसर सिद्दीकी और एसडीएम अमित मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पालक सुनने को तैयार नहीं थे. स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details