छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी, स्कूल जा रहे छात्र को 5 बदमाशों ने पीटा, वीडियो वायरल - miscreants

यपुर (Raipur) में 5 बदमाशों (miscreants) का एक छात्र (Student) को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बदमाश छात्र को गंदी गालियां दे रहे हैं साथ ही बेल्ट और घूंसों से उसे पीट भी रहे हैं.

openly hooliganism in raipur
रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी

By

Published : Oct 7, 2021, 12:59 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बदमाशों की गुंडागर्दी का एक वीडियो (Video)सामने आया है, जिसमें 5 बदमाश (miscreants) एक छात्र (Student) को बेरहमी से पीट रहे हैं. साथ ही बदमाश छात्र को गंदी गालियां भी दे रहे है. दरअसल, ये वीडियो राजधानी रायपुर (Raipur) की है, जो सोशल मीडिया (Social media)में जमकर वायरल (Viral) हो रही है.

छात्र को 5 बदमाशों ने पीटा

छात्र के साथ मारपीट और गाली-गलौज

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र स्कूल से घर आ रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया. पहले तो उनलोगों ने छात्र के साथ गाली-गलौज की. फिर बेल्ट और घूंसे-मुक्कों की छात्र पर बरसात कर दी. वहीं, बदमाशों का छात्र के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरीके से छात्र के ऊपर बदमाशों में मुक्के और घूंसों क बरसात कर दी. इतना ही नहीं छात्र को गंदी गालियां भी दे रहे हैं. इसके अलावा एक बदमाश छात्र को बेल्ट से भी बेरहमी से पीट रहा है.

कांकेर में ताबड़तोड़ चोरी केस में तीन आरोपी गिरफ्तार

पहले भी कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं पांचो बदमाश

वहीं, पांचों बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि वो पहले भी कई तरह के गंभीर अपराधों के लिए जेल जा चुके हैं. ये वीडियो गंज इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार बदमाशों ने छात्र को क्यों पीटा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details