रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूल में 23 मार्च 2023 को चेट्रीचंड्र महोत्सव का अवकाश घोषित किया था. महोत्सव के लिए छुट्टी सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में इसे शासकीय छुट्टी घोषित किया था. आज सभी बैंक और दूसरी शासकीय वित्तीय संस्थाएं भी खुली रहेंगी. नया रायपुर की सभी शासकीय कार्यालय का काम भी जारी रहेगा. सीएम भूपेश बघेल ने 17 मार्च को राजधानी रायपुर के शदाणी दरबार तीर्थ में संत राजा राम साहिब के 63वें महोत्सव के दौरान शासकीय अवकाश की घोषणा की थी.
सीएम ने की भी छुट्टी की घोषणा:इससे पहले सिंधी समाज के झूलेलाल जयंती पर शासकीय अवकाश नहीं दिया जाता था. यह पहली बार होगा जब नगर निगम और नगर पालिका महोत्सव के दिन शासकीय अवकाश के रूप में कामकाज नहीं करेंगे. सिंधी समाज के लिए झूलेलाल जयंती बड़ा त्यौहार होता है. सिंधी समाज के आराध्य देवता झूलेलाल का जन्म इसी दिन हुआ था. जिस वजह से समाज के सदस्य इस दिन को झूलेलाल जयंती और चेट्रीचंड्र दिवस के रूप में मनाते हैं.