छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh School exam: झूलेलाल जयंती की सरकारी छुट्टी के दिन भी होगी स्कूलों की परीक्षा - छत्तीसगढ़ में शासकीय छुट्टी

सीएम भूपेश बघेल ने 23 मार्च को चेट्रीचंड्र महोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग की पहले से तय परीक्षाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. 23 मार्च को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल की परीक्षाएं जिस तरह से निर्धारित की गई थी, वे उस तरह से होंगी.

chhattisgarh School exam
छत्तीसगढ़ में स्कूल परीक्षाएं

By

Published : Mar 23, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 8:37 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूल में 23 मार्च 2023 को चेट्रीचंड्र महोत्सव का अवकाश घोषित किया था. महोत्सव के लिए छुट्टी सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में इसे शासकीय छुट्टी घोषित किया था. आज सभी बैंक और दूसरी शासकीय वित्तीय संस्थाएं भी खुली रहेंगी. नया रायपुर की सभी शासकीय कार्यालय का काम भी जारी रहेगा. सीएम भूपेश बघेल ने 17 मार्च को राजधानी रायपुर के शदाणी दरबार तीर्थ में संत राजा राम साहिब के 63वें महोत्सव के दौरान शासकीय अवकाश की घोषणा की थी.

सीएम ने की भी छुट्टी की घोषणा:इससे पहले सिंधी समाज के झूलेलाल जयंती पर शासकीय अवकाश नहीं दिया जाता था. यह पहली बार होगा जब नगर निगम और नगर पालिका महोत्सव के दिन शासकीय अवकाश के रूप में कामकाज नहीं करेंगे. सिंधी समाज के लिए झूलेलाल जयंती बड़ा त्यौहार होता है. सिंधी समाज के आराध्य देवता झूलेलाल का जन्म इसी दिन हुआ था. जिस वजह से समाज के सदस्य इस दिन को झूलेलाल जयंती और चेट्रीचंड्र दिवस के रूप में मनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Cheti chand 2023 : कैसे करें चेटीचंद के दिन झूलेलाल की पूजा

सिंधी समाज में है गहरी आस्था:इस दिन सिंधी समाज के लोग महा आरती करते हैं और प्रसाद का भंडारा होता है. सिंधी समाज के लोगों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि, जब सिंधी समाज के ऊपर बहुत बड़ी विपत्ति आई थी. तब बाबा झूलेलाल ने नदी किनारे तपस्या करते हुए इस विपत्ति को टाल दिया था. उसके बाद से ही सिंधी समाज के लोग बाबा झूलेलाल को अपना आराध्य मानते हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि झूलेलाल बाबा भगवान वरुण देव के अवतार हैं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details