रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आरंग विकासखंड के चंदखुरी नगर पंचायत और पचेड़ा गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास पहुंचे. मंत्री प्रेमसाय सिंह के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा भी मौजूद थे.
मौके पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री ने चंदखुरी में चल रहे मोहल्ला क्लास के बारे में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेते हुए पालकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी उपयोगिता और संचालन के बारे में चर्चा की. मंत्री जी ने बच्चों से भी मोहल्ला क्लास के बारे में पूछताछ की. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को किताब-कॉपी भी बांटे.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ख्याल
मोहल्ला क्लास के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम को शिक्षकों ने बताया कि यहां कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है. मोहल्ला क्लास में बच्चे पढ़ने आने लगे हैं. इसके लिए बच्चों के पालकों से अनुमति भी ली गई है. गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए आमाराइट परियोजना के तहत प्रोजेक्ट का काम दिया गया है, जिसे बच्चों ने लगन के साथ पूरा किया है.
ज्यादा समय क्लास में रहने की सीख