छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल के बयान पर मंत्री प्रेमसाय का पलटवार, कहा- सावन का अंधा - धरमलाल कौशिक का बयान

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के भयादोहन वाले बयान पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने पलटवार किया है. मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को 'सावन का अंधा' बताया है.

School Education Minister Premsaye Singh Tekam couterattacked at Dharamlal Kaushik
मंत्री प्रेमसाय ने किया पलटवार

By

Published : Feb 6, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:52 AM IST

रायपुर:प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बुधवार को 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने धरमलाल कौशिक के भयादोहन वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'सावन के अंधे को सब कुछ हरा-हरा दिखता है'.

धरमलाल के बयान पर मंत्री प्रेमसाय का पलटवार

मंत्री ने कहा कि 'विधानसभा में भाजपा 14 सीटों पर सिमट गई. प्रदेश में 2 विधानसभा उपचुनाव भी भाजपा हार गई. नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने प्रदेश में 10 में से 10 नगर निगम में जीत हासिल की. जिला पंचायत में भी 400 में से 220 सीटें जीती हैं. लगभग 12 जिलों में हमारी बॉडी बनेगी. भाजपा लगातार हार रही है इसलिए अपने हार का ठीकरा एसे बयानों के जरिए दूसरों पर थोप रही है.

भयादोहन के बल पर हासिल की सफलता: धरमलाल
पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अच्छी सफलता हाथ लगी है. इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भयादोहन के बल पर चुनाव में सफलता हासिल करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details