छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल शिक्षा मंत्री जगदलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल - Latest news of Jagdalpur Independence Day program

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में इस साल स्वतंत्रता दिवस को सादगी के साथ मनाया जाएगा. बस्तर में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ध्वजारोहण करेंगे.

School Education Minister Premsai Singh Tekam
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

By

Published : Aug 14, 2020, 8:14 PM IST

जगदलपुर:प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वे जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे. उनके निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे 14 अगस्त की शाम 7 बजे लालबाग स्थित शौर्य भवन में एक शाम शहीदों के नाम और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री शामिल हुए.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  • 15 अगस्त को जगदलपुर मुख्यालय में स्थित सर्किट हाउस में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
  • लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होकर 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे और कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे.
  • सुबह 9.30 बजे शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम और आमचो बस्तर कैंटीन को नक्सल प्रभावित समूहों को संचालन करने के लिए सौंपेगे.
  • सुबह 9.50 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर और 10.10 बजे प्रियदर्शनी स्टेडियम का दौरा और प्लानिंग का अवलोकन करेंगे.
  • 10.25 बजे महारानी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगे.
  • 10.40 बजे गढ़कलेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही DMF की शहरी कार्ययोजना का अवलोकन भी करेंगे.
  • दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस परिसर में आमचो बस्तर रेडियो का अवलोकन और सीख मितानों को सीख पिटारा का वितरण करेंगे.
  • कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 3.00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.

इस बार देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को बस्तर पुलिस ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए इस बार मंच और बैठक स्थल को तैयार किया जा रहा है.

जगदलपुर सीएसपी ने दी जानकारी

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.

कोरोना संकट को देखते हुए की गई व्यवस्था

सीएसपी ने बताया कि लालबाग ग्राउंड में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के साथ-साथ देश में फैले कोरोना संकट को देखते हुए खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास खयाल रखने को भी कहा गया है.

पढ़े:बेमेतरा: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ध्वजारोहण करेंगे, तैयारियां पूरी

वहीं पिछले सालों की तुलना में इस साल कोरोना महामारी की वजह से मैदान में किसी तरह की भीड़-भाड़ नहीं होगी. इसके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री के आगमन तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा, ताकि स्वतंत्रा दिवस का यह पर्व बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details