जगदलपुर:प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वे जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे. उनके निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे 14 अगस्त की शाम 7 बजे लालबाग स्थित शौर्य भवन में एक शाम शहीदों के नाम और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री शामिल हुए.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- 15 अगस्त को जगदलपुर मुख्यालय में स्थित सर्किट हाउस में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
- लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होकर 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे और कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे.
- सुबह 9.30 बजे शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम और आमचो बस्तर कैंटीन को नक्सल प्रभावित समूहों को संचालन करने के लिए सौंपेगे.
- सुबह 9.50 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर और 10.10 बजे प्रियदर्शनी स्टेडियम का दौरा और प्लानिंग का अवलोकन करेंगे.
- 10.25 बजे महारानी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगे.
- 10.40 बजे गढ़कलेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही DMF की शहरी कार्ययोजना का अवलोकन भी करेंगे.
- दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस परिसर में आमचो बस्तर रेडियो का अवलोकन और सीख मितानों को सीख पिटारा का वितरण करेंगे.
- कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 3.00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.
इस बार देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को बस्तर पुलिस ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए इस बार मंच और बैठक स्थल को तैयार किया जा रहा है.
जगदलपुर सीएसपी ने दी जानकारी