रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर (School Education Department alleged bribery case in Chhattisgarh ) पुलिस को सम्मानित किया है. मंत्री ने रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा की है. साथ ही रायपुर पुलिस को एक लाख रुपये इनाम के साथ-साथ मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र भी दिया है.
कथित 366 करोड़ के घूस कांड में खुलासे का है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला स्कूल शिक्षा विभाग के कथित 366 करोड़ के घूस कांड मामले में किये खुलासे का है. लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन के उप संचालक आशुतोष चावरे ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की नीयत से उनके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर अधिकारियों की शिकायत संबंधी पत्र और शिक्षा मंत्री के पीए की कथित डायरी की प्रति के साथ पिछले कुछ दिनों से भेजे जा रहे हैं. साथ ही कई विभागीय अधिकारियों की छवि खराब की जा रही है. इस पर राखी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं लगाई गईं. मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरोना पॉजिटिव, रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
School Education Department alleged bribery case in Chhattisgarh : कथित डायरी कांड का खुलासा करने वाले अफसरों को मंत्री टेकाम ने किया पुरस्कृत - raipur latest news
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर पुलिस को (School Education Department alleged bribery case in Chhattisgarh ) सम्मानित किया है. मंत्री ने रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा की है.
पुलिस ने 48 घंटे में मामले का किया खुलासा
कथित डायरी के मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी. इसके बाद रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गेंदराम चंद्राकर, कांग्रेस नेता व आरटीआई एक्टिविस्ट संजय सिंह ठाकुर और कपिल कुमार देवदास शामिल रहे. फिलहाल सभी आरोपी अभी जेल में हैं. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर पुलिस को सम्मानित किया.