रायपुर:मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में बैठक आयोजित की गई. अनुसूचित जाति और जनजाति संघ के मंडल सचिव डीसी मलिक और अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारी और अपर मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे. मीटिंग में श्यामसुंदर गुप्ता ने शाखा अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की.
पढ़ें: लोकल ट्रेनों के संचालन नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री
श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि रायपुर मंडल का नाम दिल्ली रेलवे बोर्ड में भी अच्छे काम के लिए जाना जाता है. यह तभी संभव है. जब रायपुर मंडल के प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक ने रायपुर मंडल के कार्य को और यहां की उपलब्धियों को बहुत सराहा है. बैठक के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया.