रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया 18 फरवरी को बालोद और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कोलिहामार गांव के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे और बोड़ला गांव में जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे .
मंत्री डहरिया बालोद तो मोहम्मद अकबर कवर्धा का करेंगे दौरा, देखें शेड्यूल
नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया 18 फरवरी को बालोद और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे वही वन, विधि-विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम के दौरे पर रहेंगे.
शिवकुमार डहरिया और मोहम्मद अकबर का दौरा
मंत्री शिवकुमार डहरिया का शेड्यूल
- मंत्री शिवकुमार डहरिया सुबह 11:40 को अपने निवास स्थान से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 12:00 बजे वे मंत्रालय पहुंचेंगे और आधिकारिक कार्य निपटाएंगे.
- दोपहर 3:30 बजे वे बालोद जिले के ग्राम कोलिहामार जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इसके बाद वे दुर्ग जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- कार्यक्रम के बाद वे देर शाम तक रायपुर लौट आएंगे.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर का शेड्यूल
- मंत्री मोहम्मद अकबर सुबह 11 बजे रायपुर से कवर्धा के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 1:30 बजे वे बोड़ला गांव पहुंचेगे और वहां जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- दोपहर 2:30 बजे वे बोड़ला से रवाना होंगे.
- दोपहर 3 बजे वे सहसपुर लोहारा पहुंचेंगे. यहां वे जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
- शाम 4 बजे में लोहारा से रवाना होंगे और गंडई, धमधा, अहिवारा, कुम्हारी होते हुए शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
Last Updated : Feb 18, 2020, 10:08 AM IST