रायपुर:हिंदू धर्म में सावन का खास महत्व होता है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. यही कारण है कि लोग सावन को शिव का महीना कहते (Sawan Somwar important) हैं. श्रावण मास में भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विधिवत उपासना करने से भक्तों की इच्छा पूरी होती है.
साल 2022 में कब है सावन :साल 2022 में सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन महीने का समापन 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. इसके अलावा सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. यानी कि इस साल सावन के कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें:सोमवार को ऐसे करें भोले बाबा की पूजा, मिलेंगे शुभ फल !
सावन सोमवार का महत्व:धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए खास होता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है. इसके अलावा सावन का सोमवार वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए भी खास माना जाता है. मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होती हैं. यही वजह है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा सर्वोत्तम होती है. इसमें मुख्य तौर पर शिवलिंग की पूजा की जाती है.