छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sawan Last Monday 2023 : सावन का अंतिम सोमवार बेहद खास, महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का होगा रुद्राभिषेक - सोम प्रदोष व्रत

Sawan Last Monday: सावन का अंतिम सोमवार बेहद खास है. इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. शिवभक्त इस दिन भगवान भोलेनाथ की खास पूजा अर्चना करने की तैयारी कर रहे हैं. रायपुर के महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा.

sawan last monday
सावन का अंतिम सोमवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 5:05 PM IST

सावन के अंतिम सोमवार पर रायपुर में होगी विशेष पूजा अर्चना

रायपुर:रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में सावन के अंतिम और आठवें सोमवार को भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा. समग्र ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से 28 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाएगा. इसमें मिट्टी के 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे.

सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास:बता दें कि सावन माह में पुरुषोत्तम मास पड़ना काफी शुभ माना जाता है. क्योंकि इसमें दो माह तक भक्तों को भगवान शिव की आराधना का समय मिल जाता है. 19 साल बाद इस बार सावन में पुरुषोत्तम मास पड़ रहा है. अब 21 साल के बाद सावन में पुरुषोत्तम मास पड़ेगा. यही कारण है कि सावन का आखिरी सोमवार शिव भक्तों के लिए बेहद खाद होने वाला है. इस दिन सभी शिवालय में धूमधाम से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा. खास बात ये है कि इस दिन ही सोम प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है.

सावन माह में 19 साल के बाद पुरुषोत्तम मास पड़ रहा है. अब 21 साल के बाद फिर ऐसा संयोग पड़ेगा. सावन माह का शुद्ध पखवाड़ा चल रहा है. 28 अगस्त को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. यही कारण है कि इस दिन महामाया मंदिर के सत्संग भवन में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. -मनोज शुक्ला, पुजारी, महामाया मंदिर रायपुर

Sawan Somwaar 2023 :सावन में सीएम भूपेश बघेल बने कांवड़िया, कंधे पर कांवड़ उठाकर बोले हर हर महादेव
Last Sawan Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक, होगा चमत्कार !
Sawan Special 2023: बोलबम के जयकारे से गूंजा दुर्ग, शिव सरोवर धाम में हजारों कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

महामाया मंदिर में आखिरी सोमवार को रुद्राभिषेक: बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार को खास विधि से शिवजी की पूजा-अर्चना की जाएगी. रायपुर के महामाया मंदिर में भगवान शिवजी के पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा. कोई भी भक्त इस रुद्राभिषेक में शामिल हो सकता है. 28 अगस्त की सुबह 7:00 से सुबह 11:00 तक शिवभक्त मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग तैयार करेंगे. फिर सुबह 11 से लेकर 12 तक पार्थिव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उसके बाद पूरे विधि-विधान से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा. शाम 5 बजे तक रुद्राभिषेक चलेगा.

जानिए सावन के अंतिम सोमवार का महत्व : सावन का अंतिम सोमवार इस बार प्रदोष के दिन होगा. प्रदोष का दिन शिवजी को समर्पित है. वहीं, सावन के अंतिम सोमवार के दिन प्रदोष का पड़ना काफी शुभ माना जा रहा है. इस दिन की गई शिवजी की पूजा-अर्चना का खास लाभ भक्तों को मिलेगा.

Last Updated : Aug 25, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details