रायपुर:सावित्रीबाई फुले पहली महिला शिक्षक होने के साथ साथ समाजसुधारक और एक कवयित्री भी थीं. आज 10 मार्च को सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही तमाम नेताओं ने सावित्री बाई फूले के योगदान को याद किया.
नेताओं ने सोशल मीडिया पर किया याद: जिस जमाने में महिलाओं को घर के अंदर ही पर्दे में रहना पड़ता था, उस जमाने में महिलाओं के हक के लिए इन्होंने आवाज उठाया. महिलाओं के अधिकार के लिए कई बदलाव किए. इतिहास रचने वाली इस महान महिला को पुण्यतिथि के मौके पर सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
9 वर्ष की उम्र में हुई शादी: इस महान महिला का जन्म महाराष्ट्र में 3 जनवरी 1831 को हुआ था. इनके पिता का नाम खंडोजी नेवसे, मां का नाम लक्ष्मीबाई था. साल 1840 में 9 साल की आयु में सावित्रीबाई की शादी 12 साल के ज्योतिराव फुले से हो गई थी.