छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महापौर के महासंग्राम में पार्टी की एकजुटता ने दिलाई जीत: सत्यनारायण शर्मा - satyanarayan statement on wining election 2020

कांग्रेस के वरिष्ट विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मेयर पद में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कहा कि पार्टी की एकजुटता और रणनीति की वजह से कांग्रेस का परमच लहरा रहा है.

satyanarayan sharma on mayor election 2020
कांग्रेस के वरिष्ट विधायक सत्यनारायण शर्मा

By

Published : Jan 6, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में महापौर का महासंग्राम जीतने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मिशन में कामयाब हुई और महापौर पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर का कब्जा हुआ.

रायपुर में महापौर के महासंग्राम में कांग्रेस की जीत

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, ' मेयर पद के नाम चयन को लेकर पार्टी में कोई जद्दोजहद नहीं हुई. ये रणनीति थी हमारे पार्टी की और हम कामयाब हुए . हमारे सारे पार्षद एकजुट रहे और हाईकमान के आदेश का पालन किया. सभी निर्दलियों का हमें समर्थन प्राप्त हुआ है.'

उन्होंने कहा कि,' युवा चेहरे को प्राथमिकता दी गई और पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा रहा है. '

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details