रायपुर: राजधानी में बनाए जा रहे स्काईवॉक को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति है. अरसे से इसे तोड़ने की बात सामने आ रही थी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्काईवॉक हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि स्काईवाक नहीं तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्काईवॉक को नहीं तोड़ा जाएगा बल्कि इसका किसी अन्य रूप में वैकल्पिक उपयोग किया जाएगा.
सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस मामले पर विचार करने के लिए बनाई गई कमेटी की 6 अगस्त को बैठक बुलाई गई है. कोरोना वायरस के कारण काफी समय से बैठक नहीं हो पाई थी. इस बैठक में स्काईवॉक के वैकल्पिक उपयोग पर विचार कर निर्णय किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा की सरकार ने इस स्काईवॉक को बनाने की नादानी की और उसके बाद हम इसे तोड़ने की गलती नहीं कर सकते क्योंकि इससे जनता के मेहनत की गाढ़ी कमाई बर्बाद होगी.
विभिन्न वर्गों से चर्चा के बाद लिया गया फैसला
गौरतलब है कि कमेटी ने पहले ही स्काईवॉक न तोड़ने का निर्णय लिया है. यह निर्णय विभिन्न वर्गों , बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लिया गया है. इससे स्काई वॉक पर खर्च किए जा चुके 35 करोड रुपये बर्बाद होने से बच जाएंगे.