छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सतीश चंद्र वर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता, आधी रात को जारी हुआ आदेश - इस्तीफा

कनक तिवारी की जगह सतीश चंद्र वर्मा नये महाधिवक्ता बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.

सतीश चंद्र वर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

By

Published : Jun 1, 2019, 12:57 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 10:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे और खंडन के बीच बड़ी खबर आ रही है. कनक तिवारी की जगह सतीश चंद्र वर्मा नये महाधिवक्ता बनाए गए हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.

आदेश की कॉपी

इधर, कनक तिवारी के इस्तीफे के बाद खलबली मची हुई है. सीएम ने जहां एक तरफ उनके इस्तीफे और मंजूरी की बात कही, वहीं दूसरी तरफ कनक तिवारी ने इस्तीफे की बात से साफ इनकार कर दिया है. कनक तिवारी ने सोशल साइट्स पर एक पोस्ट लिखते हुए इस्तीफे की खबर को गलत बताया है. उन्होंने लिखा है, 'मैं पूरी दृढ़ता से कहता हूं कि मैंने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा नहीं दिया है'

कनक तिवारी ने इस्तीफे की बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि, उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, इधर सरकार की तरफ से नई नियुक्ति के आदेश की कॉपी भी आ गई है.
संविधान के अनुच्छेद 165 के खंड (1) में दी गई शक्तियों के तहत राज्यपाल की तरफ से नए एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details