रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने हाल ही में एक बैठक बस्तर के आदिवासी नेताओं से की है. करीब दो घंटे चली इस बैठक में नक्सल समस्या (Naxal problem in chhattisgarh) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. नक्सल समस्या के हल के लिए सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) ने बातचीत से हल निकालने और आदिवासी समाज को विश्वास में लेकर कदम उठाने की मांग की है.
'नक्सल समस्या के लिए अधिकृत समिति बनाएं सीएम'
समाज के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा है. इस बैठक में शामिल वरिष्ठ आदिवासी नेता सोहन पोटाई ने बताया कि अगर सरकार चाहती है कि हम नक्सल समस्या के समाधान के लिए बातचीत करें. इसके लिए सरकार पहले कुछ लोगों की अधिकृत समिति बना दे और गाइडलाइन तय कर दे. जिसके दायरे में रहकर बातचीत की जा सकती है. ऐसा नहीं होने पर जो इस दिशा में पहल करेंगे उन्हें ही समस्या का सामना करना पड़ सकता है.