रायपुर : अभनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोतियारडीह की सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है. ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय अभनपुर में सरपंच के खिलाफ शिकायत की थी. मामले में अभनपुर SDM ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप सही मिले.
ग्राम पंचायत गोतियारडीह के ग्रामीणों ने पंचायत निर्माण, स्कूल, आंगनबाड़ी, शौचालय और ग्राम के विभिन्न निर्माण कार्यों में रुपए हड़पने का आरोप महिला सरपंच सरोज यादव पर लगाया था. वहीं नेशनल हाईवे सड़क पर मिले मुआवजा की राशि को भी गबन करने की शिकायत हुई थी.