छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभनपुर : भ्रष्टाचार में लिप्त महिला सरपंच बर्खास्त, की थी लाखों रुपए की बंदरबांट

ग्राम पंचायत गोतियारडीह की सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप सही मिले हैं. अभनपुर SDM ने आरोपी सरपंच को पद से बर्खास्त कर दिया है.

भ्रष्टाचार में लिप्त महिला सरपंच बर्खास्त

By

Published : Sep 15, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 10:46 PM IST

रायपुर : अभनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोतियारडीह की सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है. ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय अभनपुर में सरपंच के खिलाफ शिकायत की थी. मामले में अभनपुर SDM ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप सही मिले.

अभनपुर : भ्रष्टाचार में लिप्त महिला सरपंच बर्खास्त

ग्राम पंचायत गोतियारडीह के ग्रामीणों ने पंचायत निर्माण, स्कूल, आंगनबाड़ी, शौचालय और ग्राम के विभिन्न निर्माण कार्यों में रुपए हड़पने का आरोप महिला सरपंच सरोज यादव पर लगाया था. वहीं नेशनल हाईवे सड़क पर मिले मुआवजा की राशि को भी गबन करने की शिकायत हुई थी.

पढ़ें :विकास कार्य के लिए मिली राशि में भ्रष्टाचार, सरपंच पर लग रहे आरोप

सही पाए गए आरोप

इस प्रकरण में अभनपुर SDM सूरज साहू ने जांच के आदेश दिए थे. ग्राम तहसीलदार ने टीम गठित कर जांच की, जिसमें ग्रामीणों और सरपंच द्वारा दिए बयानों के आधार पर सरपंच पर लगे आरोप सही पाए गए. सरपंच को लाखों रुपए की बंदरबांट कर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया.

Last Updated : Sep 15, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details