रायपुर: जिले के अभनपुर तहसील क्षेत्र में सरपंच द्वारा एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित प्रतिनिधियों के खिलाफ मनरेगा कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सरपंच ने पीड़ित का बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद कर दिया था.
बता दें कि अभनपुर क्षेत्र के सुंदरकेरा गांव में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा था, जिस पर पीड़ित लोकेश ठाकुर ने पंचायत के प्रतिनिधियों के खिलाफ अभनपुर राजस्व विभाग में मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर गांव के सरपंच ने परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया था, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे.