छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरपंच ने किया हुक्का पानी बंद, जांच करने पहुंची मानवाधिकार की टीम - अनुविभागीय अधिकारी जांच

अभनपुर के सुंदरकेरा गांव में सरपंच ने एक व्यक्ति का हुक्का पानी कर दिया था, जिसके शिकायत के बाद मानव अधिकार आयोग की टीम पहुंची और मामले में बयान दर्ज की. जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

सरपंच ने किया हुक्का पानी बंद

By

Published : Jun 29, 2019, 9:06 PM IST

रायपुर: जिले के अभनपुर तहसील क्षेत्र में सरपंच द्वारा एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित प्रतिनिधियों के खिलाफ मनरेगा कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सरपंच ने पीड़ित का बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद कर दिया था.

सरपंच ने किया हुक्का पानी बंद

बता दें कि अभनपुर क्षेत्र के सुंदरकेरा गांव में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा था, जिस पर पीड़ित लोकेश ठाकुर ने पंचायत के प्रतिनिधियों के खिलाफ अभनपुर राजस्व विभाग में मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर गांव के सरपंच ने परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया था, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे.

पढ़ें: FIR लिखने के लिए घूस लेने के आरोप में थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक सस्पेंड

जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले में अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि सुंदरकेरा गांव के लोकेश ने मानवाधिकार आयोग में हुक्का पानी बन्द करने की शिकायत की थी, जिसकी जांच के लिए वे गांव पहुंचे थे. मामले में संबंधित प्रतिनिधि और सरपंच का बयान दर्ज किया गया, जिसे मानवाधिकार आयोग को सौप दी जाएगी. जांच के बाद विभाग निर्णय लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details