छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरोज पांडेय नाराज!: IIT भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चली गईं, देखते रह गए CM और बाकी मंत्री

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय IIT भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं. लेकिन दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरोज कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चली गईं. हालांकि उनकी नाराजगी की वजह साफ नहीं हो पाई है.

mp-saroj-pandey-left-the-bhumi-pujan-of-iit-new-building-in-durg
सरोज पांडेय कार्यक्रम से हुईं नदारद

By

Published : Dec 2, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:40 PM IST

दुर्ग : भिलाई के कुटेलाभाठा स्थित IIT के नए भवन का भूमिपूजन किया गया. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय दीप प्रज्ज्जवलन के बाद वहां से नदारद दिखीं. उनकी नाराजगी की वजह के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. ये बात भी सामने आई है कि IIT भिलाई की डायरेक्टर रजत मुणा ने संबोधन के दौरान सरोज पांडे को सुश्री की जगह श्रीमती शब्द से संबोधित किया था.

सरोज पांडेय नाराज!

आखिर क्यों नाराज हुईं सरोज पांडेय?

ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्ज्वलित करने का मौका नहीं मिलने से राज्यसभा सांसद नाराज हुईं हैं. इसके बाद वे सीएम की मौजूदगी के बाद भी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चली गईं.


पढ़ें : राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

वजह साफ नहीं

मंच से मुख्यमंत्री ने अपने उद्धबोधन के दौरान IIT के डायरेक्टर को इस बात के लिए उनसे माफी मांगने की भी नसीहत दे डाली. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सवाल करने पर कुछ जवाब नहीं दिया.

IIT भिलाई के लिए 720 करोड़ का फंड

* पहले फेज के निर्माण के लिए 720 करोड़ रुपए का फंड

* पहले फेज में 18 लैक्चर हॉल, क्लासरूम, इंजीनियरिंग और विज्ञान विभाग के दो-दो भवन होंगे.

*2022 तक पूरा होगा पहले चरण का काम

*181.93 हेक्टेयर जमीन दी गई.

*21 भवन भी बनाए जाएंगे

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details