रायपुर: चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हर मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडे ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "भाजपा सबके साथ सबका विकास के तहत काम करती है". तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. बीजेपी कभी भी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है."
कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की: इसके साथ ही सांसद सरोज पांडे ने कहा कि, "कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भले ही जाने अनजाने में इस बात को स्वीकार किया कि धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार धान का 2200 रुपये देती है. जबकि राज्य सरकार 600 रुपये देती है. इसके लिए मैं जयराम रमेश को साधुवाद करती हूं. भारत के इतिहास में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है. तुष्टिकरण की राजनीति करने के कारण भारत के क्या हालत है. इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं. भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है. हम तुष्टिकरण की बात नहीं करते, हम विकास की बात करते हैं. भारतीय जनता पार्टी सबके साथ सबका विकास की बात करती है."