रायपुर: आज से 70 साल पहले, जूनागढ़ के नवाब ने जूनागढ़ को पाकिस्तान से जोड़ने का मन बना लिया था. इसके विरोध में, सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद की मुक्ति के लिए एक आंदोलन शुरू किया और जूनागढ़ में आरजी सरकार की स्थापना की। 15 अगस्त 1947 को जूनागढ़ में स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया गया. उस समय जूनागढ़ पर नवाब का शासन था और नवाब ने जूनागढ़ को पाकिस्तान में शामिल कराने का फैसला किया। इसे ध्यान में रखते हुए, सरदार पटेल ने जूनागढ़ की मुक्ति के लिए एक आंदोलन शुरू किया. 9 नवंबर को आखिरकार जूनागढ़ को भारत में मिला लिया गया.
जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे नवाब
1947 में, जूनागढ़ पर नवाब मोहब्बत खान III का शासन था. जूनागढ़ के लोग असमंजस में थे, कि जूनागढ़ भारत या पाकिस्तान में शामिल होगा. जूनागढ़ के लोग इस बारे में बहुत निराश थे. एक ओर देश आजादी का जश्न मना रहा था. दूसरी ओर, जूनागढ़ का पाकिस्तान के साथ गठबंधन जूनागढ़ के लोगों को हतोत्साहित कर रहा था.