रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर औद्योगिक और व्यापारी समूहों की मदद का सिलसिला जारी है. सोमवार को सारडा ग्रुप ने एक करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है. वहीं क्रेडाई छत्तीसगढ़ और आनंद सिंघनिया ने 11 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी है.
मुख्यमंत्री ने संकट की घड़ी में मानवता की सेवा के लिए आगे बढ़कर मदद देने वालों का आभार व्यक्त किया है. सारडा ग्रुप के चेयरमैन कमल सारडा ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि, 'पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी के कारण गरीब तथा दिहाड़ी मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. छत्तीसगढ़ में भी इन वर्गों का जीवन प्रभावित हुआ है.'