छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सारडा ग्रुप ने CM सहायता कोष में दिए 1 करोड़, क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने दिए 11 लाख - एक करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में

कोरोना से जंग में मदद के लिए सोमवार को सारडा ग्रुप ने एक करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है. वहीं क्रेडाई छत्तीसगढ़ और आनंद सिंघनिया ने 11 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी है.

cm relief fund chhattisgarh news
सारडा ग्रुप ने CM सहायता कोष में दिए 1 करोड़

By

Published : Mar 30, 2020, 8:01 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर औद्योगिक और व्यापारी समूहों की मदद का सिलसिला जारी है. सोमवार को सारडा ग्रुप ने एक करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है. वहीं क्रेडाई छत्तीसगढ़ और आनंद सिंघनिया ने 11 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी है.

मुख्यमंत्री ने संकट की घड़ी में मानवता की सेवा के लिए आगे बढ़कर मदद देने वालों का आभार व्यक्त किया है. सारडा ग्रुप के चेयरमैन कमल सारडा ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि, 'पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी के कारण गरीब तथा दिहाड़ी मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. छत्तीसगढ़ में भी इन वर्गों का जीवन प्रभावित हुआ है.'

'हम शासन के साथ हैं'

उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंदों की मदद के लिए संकट की इस घड़ी में आगे बढ़कर मदद की जा रही है. वह प्रशंसनीय है. संकट की घड़ी में एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते सारडा ग्रुप भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता दे रहा है.' इसके साथ ही क्रेडाई के अध्यक्ष रवि फतनानी और आनंद सिंघानिया ने 11 लाख रुपए की राशि भेजते हुए कहा है कि, 'विपदा की इस घड़ी में राज्य शासन के साथ है.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details