रायपुर:रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मौजूद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि "आज सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ है. 23, 24 और 25 जनवरी के बीच 3 दिनों तक खेल महोत्सव चलेगा. हमें खुशी है कि रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी कृपा शंकर इस खेल का उद्घाटन करने आये हैं. इस महोत्सव में 9 से 12 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं. जिससे उनका हौसला बढ़ेगा, उनकी ताकत बढ़ेंगी. उन्हें जानने का मौका मिलेगा कि खेलों के माध्यम से वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक भी पहचान बना सकते हैं. नौकरी भी मिल सकती है, अच्छे स्थान तक पहुंच सकते हैं."
छत्तीसगढ़िया खेल को लेकर सीएम पर साधा निशाना: सांसद खेल महोत्सव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि "ये केवल राजनीति का हिस्सा है, यह खेल नहीं है. इस पर सांसद सुनील जवाब दिया कि "ये राजनीति नहीं है. राजनीति मुख्यमंत्री कर रहे हैं छत्तीसगढ़िया खेल के नाम पर. हमने किसी से चंदा नहीं लिया है. जो राजनीति करते हैं, उन्हें हर जगह लगता है कि सामने वाला भी राजनीति कर रहा है." हम तो केवल प्रयास कर रहे हैं कि कैसे छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को आगे बढ़ाया जाए. कैसे राज्य में ज्यादा खिलाड़ियों को अवसर दिया जाए."
"बड़े खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ता है बच्चों का मनोबल": अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी कृपा शंकर पटेल ने कहा कि" खिलाड़ी जो आउट स्टैंडिंग होते हैं, बच्चों के आइडियल होते हैं और आजकल तो google, facebook का जमाना है, तो सभी की डिटेल भी निकल जाती है कि यह खिलाडी किस लेवल का है और कौन आया है. तो आजकल बच्चे बड़ी ही स्मार्ट हो चुके हैं और निश्चित रूप से कोई बड़ा खिलाड़ी आता है, तो बच्चों का मनोबल बढ़ता है. क्या हम भी यह कर सकते हैं या नहीं कर सकते हैं, यह भावना जागृत होती है. इसी वजह से सांसद सुनील सोनी द्वारा मुझे रायपुर आमंत्रित किया गया."