रायपुर : भूपेश सरकार ने गांधी जयंती पर एक साथ कई योजनाओं की शुरुआत की थी, जिसके बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. नागरिक सेवाओं की तत्काल उपलब्धता और लोगों को उनकी मांगों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शहरों में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय शुरू करने की योजना बनाई गई है. गांधी जयंती के अवसर पर ही इसकी घोषणा सीएम बघेल ने विधानसभा में की थी, जिस पर बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर इस योजना को एक चुनावी स्टंट बताया है.
प्रदेश के सभी शहरों में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय शुरू करने की योजना बनाई गई है. इस योजना के एलान के साथ ही प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने योजना पर सवाल उठाए थे, वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने योजना को फिजूल बताया है. बढ़ रही सियासत को देख कांग्रेस भी इसका जवाब देने से नहीं चूक रही है.