रायपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लॉकडाउन में शराब बेचने का आरोप लगाया है.
राज्य सरकार के इशारे पर बेची जा रही है शराब: संजय श्रीवास्तव - selling liquor
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार पर शराब बेचने का आरोप लगाया है.
संजय श्रीवास्तव, बीजेपी प्रवक्ता, छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेशभर में शराब बेचने का आरोप लगाया है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. इस लॉकडाउन में सरकार शराब बेचने वालों को प्रोटेक्ट कर रही है. तमाम शिकायतों के बाद भी पूरी तरह से बेफिक्र होकर शराब बेची जा रही है.