रायपुर :जेपी नड्डा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, 'पार्टी उनके नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ेगी'.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं. जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के लिए काम किया है. उनके नेतृत्व में हमनें संगठन के लिए भी काफी काम किया है. जेपी नड्डा सब लोगों को ऊर्जा प्रदान करने का काम करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे'.