रायपुर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार नगर निगम अमला काम कर रहा है. राजधानी में ही 250 सफाईकर्मी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. साथ ही लगभग 4 हजार सफाईकर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें नाली सफाई के अलावा कचरा उठाने का काम और हर वार्डों में सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर, चूने का छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मी कोरोना वॉरियर बनकर सड़कों पर निकलकर काम कर रहे हैं.
सफाईकर्मियों का कहना है कि 'उनके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम की ओर से उन्हें मास्क, ग्लब्स और बाकी सारे प्रोटक्शन के जरूरी किट दिए जा रहे हैं'
वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर