रायपुर :कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम योजनबद्ध तरीके से किया जा रहा है. स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश और निकास द्वार सहित फर्श की धुलाई और साफ-सफाई की जा रही है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के जगहों और ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज किया जा रहा है. रेलवे ट्रेकों में फेंके गए खाली पैकेट और बोतलों सहित गंदगी की सफाई भी की जा रही है. जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.
मिशन 'घर वापसी' के तहत रेलों का परिचालन
रेलवे प्रशासन लॉकडाउन के मद्देनजर अलग-अलग जगहों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मिशन 'घर वापसी' के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुंचा रहा है. बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं. 01 जून से हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल, रायगढ़- गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल, ये सभी ट्रेने रायपुर रेल मंडल में आवागमन और प्रस्थान करेगी. रायपुर स्टेशन से रोजाना चार स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से यात्रियों का आवागमन होगा.