छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्कूल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, नौनिहालों पर साफ सफाई का बोझ - स्कूल में साफ सफाई का काम बुरी तरह प्रभावित

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में साफ सफाई की व्यवस्था ठप (Sanitation system affected in Chhattisgarh) पड़ी हुई है. स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था की जा (Chhattisgarh school sanitation workers strike) रही है. स्कूल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण स्कूल में सफाई व्यवस्था ठप है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश सरकारी स्कूलों का यही हाल है. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें (Children forced to clean work in school) स्कूली बच्चे स्कूल में साफ सफाई करते दिख रहे हैं.

Sanitation system affected in Chhattisgarh school
छत्तीसगढ़ के स्कूल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Jun 21, 2022, 12:00 AM IST

रायपुर:प्रदेश के स्कूलों में 16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो (Sanitation system affected in Chhattisgarh) गई है. लेकिन प्रदेश में स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. करीब 120 दिन से अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. जिसकी वजह से स्कूल में साफ सफाई का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ (Chhattisgarh school sanitation workers strike) है.

स्कूलों के क्लास और टॉयलेट में पसरी गंदगी:एक ओर जहां स्कूलों में गंदगी पसरी हुई है. तो वहीं स्कूल के शौचालयों में ना तो कोई पानी डालने वाला है और ना ही क्लास रूम में कोई झाड़ू लगा रहा है. वहीं कई दिनों से भी ऐसे वीडियो सामने (Children forced to clean work in school) आए हैं. जिनमें बच्चे साफ सफाई का बीड़ा उठाते हुए नजर आ रहे हैं. तो वही टॉयलेट को साफ करते (school children cleaning video viral) दिखाई दे रहे हैं.

नौनिहालों पर साफ सफाई का बोझ

रायपुर के सरकारी स्कूलों की साफ सफाई ठप: रायपुर के भी सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है. स्कूल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण स्कूल में सफाई व्यवस्था ठप है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश सरकारी स्कूलों का यही हाल है.

ये भी पढ़ें:Bemetara Viral Video: बेमेतरा में स्कूल पढ़ने गए बच्चे कर रहे टॉयलेट की सफाई


शिक्षा हो रही प्रभावित: प्रदेश में 2 साल बाद बच्चे फिजिकल रूप से पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में स्कूल में साफ सुथरा माहौल नहीं मिलने के कारण बच्चों के साथ साथ शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. सफाई कर्मियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वे आंदोलन करेंगे और अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार जारी रहेगा. बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साफ सफाई करते दिख रहे हैं. यह वीडियो कहां का है यह अब तक साबित नहीं हुआ है. इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.


कमेटी गठित लेकिन कोई कार्रवाई नहीं: आंदोलन कर रहे लोगों ने बताया कि 5 अक्टूबर 2021 को संघ की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कमेटी गठित की गई थी. लेकिन संघ और कमेटी के बीच दो बैठक होने के बाद भी किसी प्रकार का लिखित जवाब नहीं आया. जिसके कारण कर्मचारियों में नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details