रायपुर:भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 16 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा. स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाडियों में प्रत्येक दिवस के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
रविवार को स्वच्छता जागरूकता-स्वच्छ परिसर थीम पर रायपुर रेल मंडल के तमाम स्टेशन परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्वास्थ्य यूनिट जैसे कि मंडल चिकित्सालय रायपुर, उप-चिकित्सालय बीएम वाई चरोदा, दल्लीराजहरा, भिलाई हेल्थ यूनिट, स्कूलों, रेलवे इंस्टिट्यूट और ट्रेनिंग केंद्रों में स्वच्छता को लेकर पोस्टर, बैनर, फैलक्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही रायपुर, भाटापारा और दुर्ग मंडल के विभिन्न स्टेशन परिसरों को सैनिटाइज भी किया गया.