रायपुर:राजधानी रायपुर के श्यामनगर स्थित वृद्धाश्रम में संगवारी संघ के कार्यकर्ता पहुंचे. जहां संस्था के कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों के साथ दिवाली मना कर खुशियां बांटी.
संगवारी संघ ने वृद्धाश्रम में मनाई दिवाली, बुजुर्गों ने जाहिर की खुशी
संगवारी संघ ने श्यामनगर के वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान वृद्धजनों ने लोगों को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की.
बता दें कि, दिवाली के दिन हर घरों में दीपावली की धूम है, वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपना घर परिवार छोड़ वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर होते हैं, लेकिन उनका परिवार उन वृद्धजनों को पूछते तक नहीं, जिसे देखते हुए संगवारी संघ संस्था ने बुजुर्गों के साथ दिवाली मनाई.
वृद्धजनों ने जलाई फुलझड़ी
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने वृद्धजनों को तिलक लगाकर मिठाई बांटी और उनका आशीर्वाद लिया. दीपावली के इस खास मौके पर वृद्धजनों के साथ फुलझड़ी जलाई. वहीं वृद्धाश्रम के सदस्यों ने लोगों को अपने बीच पाकर खुशी जाहरी की.