आप का छत्तीसगढ़ में बड़ा दांव, सत्ता में आने पर धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने किया वादा - पंजाब सीएम भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मंगलवार को कहा कि "अगर उनकी पार्टी साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है, तो किसानों को धान की वर्तमान कीमत से ज्यादा कीमत मिलेगी. aap promised to increase support price of paddy
आप सांसद संदीप पाठक
By
Published : May 31, 2023, 9:40 AM IST
रायपुर: मंगलवार को आप की छत्तीसगढ़ इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान आम आदमी पार्टी के 4,300 से अधिक नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कांग्रेस और विपक्षी भाजपा पर निशाना साधा. आप ने छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टी पर प्रदेश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.
"नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद, भाजपा और कांग्रेस को शासन करने के कई अवसर मिले. इसके बावजूद दो प्रमुख पार्टियों ने राज्य के लोगों को "धोखा" देने के अलावा कुछ नहीं किया." - संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद, आप
धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने किया वादा: छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले पाठक ने आगे कहा कि "अगर आप राज्य की सत्ता में आती है, तो वर्तमान सरकार द्वारा किसानों को किये गए भुगतान की तुलना में अधिक दरों पर धान खरीदी की जाएगी."
जुलाई में केजरीवाल का बिलासपुर दौरा: के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि "दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब सीएम भगवंत मान दो जुलाई को बिलासपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे."
सरकारी स्कूलों में सुधार को लेकर उठाए सवाल: उन्होंने पूछा कि "जब केजरीवाल एक मौका पाकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कामकाज में व्यापक सुधार कर सकते हैं. तो भाजपा और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं कर सकती? इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
आप ने छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाई. 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन खाता खोलने में नाकाम रही थी. पीटीआई